
राजिम कुंभ कल्प : गौतमानंद महाराज ने 15 साल से कर दिया है अन्न का त्याग, फिर भी हैं पूरी तरह स्वस्थ, पत्नी भी करती हैं कठिन व्रत
राजिम. राजिम कुंभ कल्प में देशभर से साधु-संतों का समागम हो रहा है, जहां श्रद्धालु धर्म और तप की गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी संत-समागम में स्वामी गौतमानंद महाराज भी पहुंचे हैं, जो अपने दिव्य तप और अद्भुत संकल्प के लिए चर्चित हैं. स्वामी गौतमानंद पिछले 15 सालों से निराहार जीवन…