धान खरीदी फर्जीवाड़ा: भाजपा नेता और पुत्र पर FIR के निर्देश, खरीदी केंद्र कर्मियों पर भी गिरेगी गाज

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी. जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत औंधी तहसील मुख्यालय स्थित धान खरीदी केंद्र में बीते दिनों धान खरीदी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. इस पर जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने फर्जीवाड़े करने वाले औंधी सहकारी समिति पदाधिकारी कनक राणा और उसके पुत्र हुमन राणा के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कर फर्जीवाड़े में संलिप्त समिति कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बता दें, गड़डोमी गांव निवासी किसान कन्हैया लाल फरदिया ने औंधी सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक को आवेदन देकर ये आरोप लगाते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की थी कि उसने केवल 84 कट्टा धान ही केंद्र में बेचा है, लेकिन उनके नाम से 220 कट्टा धान खरीदी दर्ज है. किसान ने अपने शिकायत पत्र में भाजपा नेता कनक राणा द्वारा 136 कट्टा अतिरिक्त धान को बिना बेचे फर्जी एंट्री करवाए जाने का भी आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की थी. इस मामले को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर एसडीएम के नेतृत्व में बनी चार सदस्यीय जांच कमेटी ने मामले की गंभीरता पूर्वक पड़ताल की. प्रशासनिक जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाए गए धान का सत्यापन किए बगैर तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई. उक्त फर्जी धान खरीदी में धान खरीदी केंद्र में कार्यरत हुमन राणा तथा उसके पिता समिति उपाध्यक्ष व भाजपा नेता कनक राणा की संलिप्तता पाई गई है, जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित अफसर को धान फर्जीवाड़े के सूत्रधार कनक राणा व उसके पुत्र हुमन राणा के विरुद्ध औंधी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कलेक्टर ने फर्जीवाड़े के मद्देनजर खरीदी प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले समिति कर्मचारियों मशलन बारदाना प्रभारी जागेश्वर कुमार, कांटा प्रभारी टीकम दास ऑपरेटर अशोक कुमार और अमित नायक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *