बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण थाना में एक संदेही आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी प्रहलाद रजक को धारा 363 के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन वाशरूम जाने के बहाने वह पुलिस की निगरानी से बाहर निकल गया और फरार हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद नाकेबंदी के साथ-साथ टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन की जा रही है और उम्मीद है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।