जयपुर । राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर निगरानी के लिए बनाये गए ‘सी-विजिल’ एप पर अब तक तीन हजार 767 शिकायतें दर्ज की गईं है जिनमें से सही पाई गई 1709 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार यह एप शिकायत-समाधान का बेहतरीन जरिया बन रहा है। इन शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है।
सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 3767 शिकायतें दर्ज
