Headlines

रिश्वत लेते सहकारी केंद्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर व कैशियर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

कोरबा : भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने 22 अप्रैल को अमित दुबे ब्रांच मैनेजर एवं आशुतोष तिवारी कैशियर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पाली को पांच रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा जिला कोरबा का निवासी प्रार्थी रामनोहर यादव है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पाली, जिला कोरबा में उसके द्वारा बेचे गए धान का भुगतान लगभग 5 लाख रुपए था, उसके आहरण के लिए 7500 रुपए रिश्वत की मांग अमित दुबे, ब्रांच मैनेजर एवं आशुतोष तिवारी कैशियर द्वारा की गई थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में की गई। शिकायत सत्यापन पश्चात् 24 अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप किया गया। प्रार्थी आरोपित को रिश्वत देने के लिये बैंक कार्यालय गया जहां आरोपीगण द्वारा सावधानी बरतते हुए, रिश्वत की रकम न लेते हुए, पांच लाख रुपए आहरण राशि से रिश्वती रकम 5000 रुपए काटकर प्रार्थी को शेष राशि दी गई, जिस पर एसीबी की टीम द्वारा कार्यवाही कर कैशियर से रिश्वत की राशि बरामद की गई। घटना में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने से दोनों ही। आरोपियों के विरूद्ध धारा सात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित अधिनियम 2018) के तहत गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन की टीम सुबह से दबिश दी करीब एक दर्जन अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही के लिए पहुंचे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के गेट पर ताला लगाकर सील किया गया। किसानों के पूछे जाने आडिट किया जाना बताया गया। बैंकों से पैसा नही मिलने से किसानों की बढ़ी परेशानी किसानों ने बताया शादी विवाह के इस सीजन में जहां लोगों को पैसो की आवश्यकता अधिक होती है ऐसे में बैंकों में जमा राशि नहीं मिलने से किसानों को किस तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ता है यह आसानी से समझा जा सकता है कुछ इस तरह की स्थिति जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा पाली की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *