रायपुर. राजधानी के मरीन ड्राइव के पास आज सुबह अम्बिकापुर के युवक ईश्वर राजवाड़े की हत्या होने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा से बात की है. सिंहदेव ने कहा, प्रदेश की राजधानी के मुख्य पर्यटन क्षेत्र में थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटित यह घटना हतप्रभ करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं भौचक्का रह गया हूं. छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसी बुरी स्थिति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही. सरगुजा निवासी ईश्वर राजवाड़े की इस तरह दिनदहाड़े हत्या से मन आहत है. घटना की जानकारी होते ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को फोन कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. बता दें कि सरई टिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े शासकीय कार्य से अपने अधिकारी को लेकर प्रदेश की राजधानी रायपुर आया था. आज सुबह वह रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने उसकी मोबाइल लूटने के प्रयास में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. वहीं अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए cctv कैमरे की भी मदद ली जा रही है. बता दें कि इससे पहले बीते दिनों ही एक सिरफिरे युवक ने तेलीबांधा तालाब के पास ही एक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था.