इंदौर। देश भर में इन दिनों ट्रेन हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच इंदौर जा रही मालवा एक्सप्रेस से अचानक चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टाफ ने आनन–फानन में सेफ्टी उपकरण से उसे बुझाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक मालवा एक्सप्रेस इंदौर की तरफ जा रही थी। तभी AC कोच के नीचे से चिंगारी निकलने लगी। साथ ही धुआं निकलने लगा। वहीं ट्रेन के ब्रेक भी चिपक गए। जैसे ही ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली, फौरन ट्रेन को रोककर चिंगारी को बुझाया। फौरन जानकारी मिलने की वजह से इस हादसे को टाला जा सका। बता दें कि 20 दिन पहले सीहोर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। 6 महीने पहले ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। लगातार बढती घटनाओं के बाद रेलवे इन मामलों की जांच में जुट गई है।