मेरठ. उत्तर प्रदेश में महिलाएं घर और बाहर दोनों जगहों पर सुरक्षित नहीं हैं. लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. मेरठ में ब्याज के पैसे नहीं देने पर कई बदमाश जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो छेड़छाड़ करने लगे। पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि ब्याज के पैसे नहीं देने पर लगभग 12 दबंगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया. बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और छेड़छाड़ की. साथ ही सड़क पर सरेआम परिवार के लोगों को बेरहमी से पीटा। मारपीट और छेड़छाड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल हाने के बाद पुलिस हरकत में आई. वही इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस से की है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं महिलाएं! ब्याज के पैसे नहीं देने पर घर में घुसे कई बदमाश
