कानपुर. कहते है न प्यार में पड़े लोग प्यार के जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुला दी. इतना ही नहीं कातिल ने कत्ल करने से पहले अपनी हवस की प्यास भी बुझाई. कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि होटल गगन सागर के रूम नंबर 402 में मैंने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. उसकी लाश वहीं पड़ी है.
प्यार, बेवफाई और खूनी इंतकामः पहले गर्लफ्रेंड के साथ बनाया शारीरिक संबंध, फिर महबूबा को दी मौत,
