रायपुर। भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप में 85+ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. श्रीमंत झा ने अपना गोल्ड मैडल भारतीय जवानों को समर्पित कियाएशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप का आयोजन भारत में 19 से 26 अक्टूबर तक किया गया था. स्वर्ण पदक जीतने के बाद श्रीमंत झा ने बुल्गारिया में विश्व पैरा आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.
श्रीमंत झा ने एशियन पैरा-आर्म रेसलिंग कप में जीता गोल्ड
