रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील सोनी मुश्लिम व्यक्ति को गले लगाकर माथा चूमते नजर आ रहे. इसे भाजपा ने फेक बताया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की. वायरल वीडियो में नजर आने वाले मोहम्मद शोएब भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद थे. वीडियो को लेकर पिछले दो दिनों से सियासत हो रही है. इस मामले में मोहम्मद शोएब ने कहा कि यह वीडियो फेक नहीं है. यह मेरे साथ हुआ था. इस वीडियो में मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है.
कांग्रेस ने की PC, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ दिख रहे शोएब ने वीडियो को बताया सही, BJP ने बताया था फेक
