जशपुर। आस्था का महापर्व छठ में आज व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. ग्राम बगिया-दुलदुला में व्रती महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय भी आयोजन में शामिल हुईं.छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ के उत्तर में सरगुजा से लेकर दक्षिण में बस्तर तक न केवल बिहार के रहने वालों में बल्कि स्थानीय लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा था. तालाब-नदी किनारे गुरुवार को डूबते सूर्य को देने के बाद व्रती महिलाओं ने आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परिवार की खुशहाली के लिए कामना की.
छठ पर्व: व्रती महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री साय की पत्नी ने भी दिया उगते सूर्य काे अर्घ्य, सुख-समृद्धि की कामना की
