Headlines

कपलिंग जोड़ते समय इंजन और बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी की दर्दनाक मौत, 11 दिसंबर को होनी थी शादी

बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसमें ट्रेन सेटिंग करते समय रेल कर्मी अमर कुमार की इंजन और बोगी के बीच दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और करीब दो घंटे तक मृतक का शव बोगी में फंसा रहा. बड़ी मशक्कत के बाद शव को बोगी से निकाला गया. घटना आज शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब की है.घटना के संदर्भ में रेलवे ड्राइवर की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार, 15204 डाउन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस जब बरौनी जंक्शन पर पहुंची तो सेटिंग स्टाफ ने पहले इंजन को ट्रेन से अलग किया. फिर इंजन को ईंधन भरवाने के लिए भेजा गया. वापस आने पर जब इंजन ट्रेन की बोगियों से जोड़ने के लिए लाया गया, तब रेलकर्मी अमर कुमार ट्रेन की कपलिंग (जो इंजन को बोगी से जोड़ती है) को सेट कर रहे थे.कपलिंग जोड़ने के प्रयास में बिना सिग्नल के ही इंजन पीछे की ओर चली आई और अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच में दब गए. इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *