वाराणसी. 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को 2027 का विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा और सपा हर सीट पर पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों दलों के बीच पोस्टर वार भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर सपा का एक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर के जरिए सीएम योगी के जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई वाले बयान पर करारा पलटवार किया. सपा के पोस्टर में लिखा है- यहां ना दिखे भाजपाई, यहां की छात्राएं हैं घबराई.बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है सियासी उबाल बढ़ता ही जा रहा है. सपा के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार गेट के सामने एक पोस्टर लेकर विरोध करते नजर आए. इस दौरान भाजपा सरकार से सवाल किया कि IIT- BHU छात्रा के साथ गैंग रेप के आरोपियों पर सख्त कारवाई कब होगी.
यहां ना दिखे भाजपाई, छात्राएं हैं घबराई’… CM योगी के बयान पर सपा का मुहतोड़ जवाब
