बिलासपुर। रतनपुर पुलिस को एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है. रतनपुर पुलिस को उच्च अधिकारियों से जानकारी मिली कि एक गाड़ी तेज गति में आ रही है जो संदिग्ध हालत में है, जिसे रोकने के लिए रतनपुर पुलिस शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स लगाकर रखी हुई थी.देर रात तकरीबन 2:00 बजे के आसपास कार DL 9 CU 4208 बहुत स्पीड में आई, जिसे रतनपुर पुलिस ने रोकना चाहा मगर वह गाड़ी बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे की और बढ़ गई. फिर आनन फानन में कोनी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर रुकवाया. गाड़ी में सवार लोगों को थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई. गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे.
एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार
