Headlines

बीजेपी महिला नेता का शव फंदे से लटका मिला, दोस्त से कही थी ये बात, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

बीजेपी महिला नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बीजेपी की महिला इकाई की नेता दीपिका पटेल (30) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दीपिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरा मामला गुजरात (Gujarat) के सूरत के भीमराड इलाके की है। दीपिका पटेल (Deepika Patel) की आत्महत्या के बाद गुजरात में बवाल मच गया है। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर ले रही है और आगे की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। जहां एक तरफ दीपिका दोस्त का कहना है कि वह तनाव से गुजर रही थीं। वहीं, दीपिका के रिश्तेदार ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *