लोरमी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी में 290 करोड़ की मल्टी विलेज जलप्रदाय योजना और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही, नवरंगपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। सिर्फ इतना ही नहीं, दिनभर आयोजित इन कार्यक्रमों के बाद उपमुख्यमंत्री साव ने राउत नाचा महोत्सव में शिरकत की, जहां उनका अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। दरअसल, इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव विधायक गजेंद्र यादव के साथ राउत वेशभूषा में राउत नृत्य करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री साव ने लोरमी में 290 करोड़ की जलप्रदाय योजना और सब स्टेशन का किया भूमिपूजन
