रायपुर. 13 दिसंबर को भाजपा जनता के समक्ष अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड रखने जा रही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, केवल दो ही चीज भाजपा की रिपोर्ट कार्ड में होगी. पहले 3100 सौ धान खरीदी का मूल्य देने की, जिसमें अव्यवस्थाएं हैं. दूसरा महतारी वंदन, जिसकी राशि कई महिलाओं को नहीं पहुंच रही है. नवविवाहित महिलाएं इस योजना से जुड़ नहीं पा रही है. इनका पोर्टल एक बार बंद हो जाता है तो दोबारा नहीं खुलता.ममता बेनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंप देना चाहिए, लालू यादव के इस बयान पर भूपेश बघेल ने कहा, यह पार्टी के बड़े स्तर के लोगों की बातें है. वह सब तय करते हैं. मैं इस पर कुछ बोलने के लिए आथराइज व्यक्ति नहीं हूं. प्रदेश में हो रही धान खरीदी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मैं खुद किसान हूं. किसान मजदूर महंगाई से परेशान हैं. किसानों को खाद लेने, धान बेचने में भी परेशानी हो रही है. प्रदेश में पहली बार उद्योगपतियों को धरना देना पड़ा. इससे समझा जा सकता है.