रायपुर। माओवादी आतंक से प्रभावित बीजापुर जिले के गुण्डम गांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीयतापूर्वक खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हमने माओवादी आतंक को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है, जिसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमट कर रह गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे.केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि माओवादी आतंक के भय से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए है. बस्तर अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जुड़ कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. अमित शाह ने कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे. शिक्षा से ही विभिन्न समस्याओं का समाधान निकलेगा.