रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर नगर निगम ने बीते 4 महीनों में 200 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन जिन जगहों पर बड़ी कार्रवाई की गई, उनमें एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर फिर से अवैध प्लॉटिंग शुरू हो गई है. आलम यह है कि अवैध प्लॉटिंग रोकने के लिए जिन रास्तों को काटा गया था, उनपर दलालों ने मुरूम डलवाकर फिर से रास्ता बना लिया है. इतना ही नहीं, जिन बाउण्ड्री वॉल्स को निगम ने तोड़ा था उन पर ही लिखे गए हैं कि ‘जमीन खरीदने हेतु संपर्क करें’. ऐसे में निगम की कार्रवाई को लेकर बता दें, पिछले दो महीनों में नगर निगम के दस्ते ने 90 से अधिक स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग रोकने के लिए बुलडोजर चलाया था. निगम ने मुख्य रूप से कृषि जमीनों पर अवैध रूप से कटे प्लॉट्स, बाउंड्री वॉल और अस्थायी सड़कें हटाई थीं. हालांकि, इन कार्रवाइयों के बावजूद, निगम का अमला इन क्षेत्रों में फिर से जांच करने तक नहीं पहुंचा.