(मुंगेली). हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पथरिया थाना क्षेत्र के पुछेली गांव की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा बनाकर पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.मिली जानकारी के अनुसार पुछेली गांव में रहने वाली होमनी गेंदले पिता जितेंद्र गेंदले उम्र 16 वर्ष पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा दसवी में पढ़ाई करती थी. वह पंद्रह दिन पहले अपने गांव पुछेली तबीयत खराब होने के कारण आई हुई थी और एक दिन बाद हास्टल जाने वाली थी, लेकिन घर वालों ने गांव में मातर मेला होने के बाद जाने की बात कही.