रायपुर. राजधानी रायपुर से एक और खूनी वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. आग बबूला पति ने कीटनाशक पीकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके के ग्राम कोटनी में बीती रात पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी पति ने तैश में आकर पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर दिया. महिला बुरी तरह घायल हुई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पी लिया. आरोपी को गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.