रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित CGPSC घोटाला मामले में सभी 7 आरोपियों की आज रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज कोर्ट में टामन सोनवानी और उनके भतीजे साहिल, नीतीश सोनवानी, एसके गोयल, उनके बेटे शशांक और बहू भूमिका कटियार के साथ तत्कालीन उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर की भी पेशी होगी. बता दें कि टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है. वहीं साहिल सोनवानी का DSP के पोस्ट पर सलेक्शन हुआ है. इसके अलावा बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है.