यमुना नदी (Yamuna River) के पानी में जहर (poison) मिलाने को लेकर बीजेपी-आप के बीच जारी सियासत के बीच अरविंद केजरीवाल ने CEC राजीव कुमार पर अबतक का सबसे बड़ा वार किया है। आप संयोजक ने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ लें। मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है। मुझे पता है कि वे मुझे दो दिन के भीतर जेल में डाल देंगे। उन्हें डालने दो। मुझे डर नहीं है। दरअसल यमुना पानी में जहर मिलाने को लेकर हरियाणा-दिल्ली सरकार के बीच विवाद जारी है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने गुरुवार को केजरीवाल को दूसरा नोटिस जारी कर 5 सवाल पूछे हैं। साथ ही 31 जनवरी तक जवाब मांगा है। इससे केजरीवाल गुस्से से लाल हो गए।
CEC राजीव कुमार पर केजरीवाल का सबसे बड़ा वार, कहा- अगर राजनीति करनी है तो दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ लें,
