Headlines

बीजेपी नेता पर शिक्षिकाओं को धमकाने और मारपीट करने का आरोप, दो थानों में FIR दर्ज

बिलासपुर। शहर में श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के स्टाफ के साथ मारपीट और शिक्षिकाओं को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धनंजय गिरी गोस्वामी के खिलाफ सकरी और तोरवा थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों धनंजय गोस्वामी ने स्कूल स्टाफ के घर पर घुसकर मारपीट की और शिक्षिकाओं को उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने गुंडागर्दी और चारित्रिक हनन की कोशिश का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ महिलाओं की लज्जा भंग करने समेत अन्य धाराओं के तहत सकरी और तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है. उस्लापुर स्थित श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल की प्राचार्य श्वेता सिंह ने स्कूल स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर धनंजय गोस्वामी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते 28 फरवरी को स्कूल परिसर के अंदर धनंजय गोस्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल शिक्षक के साथ मारपीट की. इसके बाद 3 मार्च को सोशल मीडिया पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर अन्य शिक्षिकाओं के चारित्रिक हनन का प्रयास किया. चूंकि धनंजय गोस्वामी राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा व्यक्ति है, इसलिए भविष्य में वह किसी के भी खिलाफ झूठे आरोप लगा सकता है और स्कूल स्टाफ या उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर सकता है. स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद अब मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *