Headlines

महिला पंचों की जगह पतियों के शपथ लेने का मामला : कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, कहा- दोषियों पर हो कानूनी कार्रवाई

कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में महिला पंचों की जगह पतियों के शपथ लेने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. महिला कांग्रेस ने इस मामले में कवर्धा जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.  जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू, पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं बिहार प्रभारी प्रीति उपाध्याय शुक्ला और मयूरी सिंह शामिल थे.  गौरतलब है कि पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव की लापरवाही के चलते नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाई गई थी. स्थानीय लोगों और महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी. महिला पंचों ने कहा था कि यह न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में महिला की भूमिका को भी कमजोर करने की कोशिश की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *