Headlines

त्रिपुरा में फंसे पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपति, 6 महीने से बंधक बनाकर कराई जा रही मजदूरी, Video Call पर शिक्षक को सुनाई आपबीती

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ज्यादा मेहनताना का लालच देकर ले जाए गए पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपति त्रिपुरा में बंधक बना लिए गए हैं. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपनी आपबीती सुनाई. ईंट भट्टे व्यवसायी अधिक पैसे दिलाने के लिए दंपति को रांची से त्रिपुरा ले गए. लेकिन दंपति को बंधक बनाकर जबरन काम कराया जा रहा है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ से लगे राजाआटा के रहने वाले यह दंपति अच्छी मजदूरी के नाम पर एक ईंट भट्टे व्यवसायी के झांसे में आ गए. अब व्यवसायी उनके साथ मारपीट कर जबरन काम करवा रहा है और बंधक बनाकर रख लिया है. बीते छह माह से यह दंपति अपने बच्चे के साथ जबरन ईंट भट्टे पर काम करने को मजबूर है. मनोज सिन्हा नाम के व्यक्ति को पीड़ित दंपति ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार की आपबीती सुनाई. जिसमें उन्होंने दो बच्चों और पत्नी के साथ फंसे होने की बात कही. उन्होंने बताया कि अधिक पैसे कमाने के लिए रांची से त्रिपुरा पहुंचे. लेकिन जो हमे लेकर आया वह हमारे साथ मारपीट करता है.दंपति ने बताया कि ईंट भट्टे का व्यवसायी उन्हें घर वापस जाने नहीं दे रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने की अपील की है. सीतापुर टीआई प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले में पुलिस को शिकयात मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *