Headlines

भोरमदेव महोत्सव में लगा दाग, कुर्सियों से ज्यादा पास बांटे जाने की वजह से फूटा लोगों का गुस्सा, भीड़ सम्हालने में नाकाम रहा प्रशासन

कबीरधाम। भोरमदेव महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली. महोत्सव के लिए पहली बार VIP Pass बांटे गए, लेकिन उसके हिसाब से व्यवस्था नहीं संभाल पाया. कुर्सियों से अधिक पास बंटे होने की वजह से लोगों का गुस्सा कुर्सियों पर टूट पड़ा और अच्छे खासे आयोजन पर दाग लग गया.विश्व प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान अच्छी जगह नहीं पाए दर्शकों का गुस्सा कुर्सियों पर कहर बनकर टूटा. न केवल कुर्सियां तोड़ी बल्कि कई जगहों के बैरिकेटिंग को भी तोड़ा, माहौल खराब होता देख शिव भजन गायक का कार्यक्रम जल्दी खत्म कराया गया. यह सबकुछ तब हुआ, जब कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रहे.दरअसल, उप मुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के गृह जिला में 26 से 27 मार्च तक आयोजित 29वां भोरमदेव महोत्सव में पहली बार VIP Pass बांटा गया था. लेकिन प्रशासन व्यवस्था नहीं सम्हाल पाई. अब जब कार्यक्रम में कुर्सियों की व्यवस्था कराने वाले ठेकेदार का जब बिल आएगा, तब समझ आएगा कि नुकसान कितने का हुआ. महोत्सव की छवि पर दाग लगा वह तो अलग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *