गौरेला-पैंड्रा-मरवाही. GPM जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने बिलासपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी के पुल के नीचे गिर गई. बोलेरो नदी में फूल विसर्जन कर रही महिला को ठोकर मारते हुए नीचे गिरी, जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोटमी गांव के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा और पंचनामा कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा दिया. घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफेर किया जा रहा है.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे BJP कार्यकर्ता समेत 2 की मौत, 7 घायल… पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार
