रायपुर। हमारे देश ने समय-समय पर कई प्रतिकूलताओं का सामना करते हुए भी कई गौरवशाली कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यह इस पवित्र भूमि में जन्म लेने वाली महान विभूतियों, संत व समाज सुधारकों के कृतित्व का परिणाम है. लोकमाता अहिल्यादेवी राष्ट्र की ऐसी ही एक प्रेरणापुंज हैं, जिनसे वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए. यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर ने लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर त्रिशताब्दी जयंती समारोह में कही. रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित व्याख्यान में रामदत्त चक्रधर ने पुण्यश्लोका अहिल्यादेवी के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि वह एक सामान्य परिवार से थीं. उनके जीवन में तीन गुण ऐसे थे, जो उन्हें महान वीरांगना बनाते हैं. इनमें पहला गुण अभयम अर्थात साहस है. उनका राज्य बहुत विस्तृत था, कई बार उन्हें विद्रोह का सामना करना पड़ा, लेकिन लोकमाता ने अपनी अद्भुत सैन्य क्षमता से उसका स्थायी समाधान किया. उन्होंने संपूर्ण भारत को एकात्मता के सूत्र में बांधने का कार्य किया. सह सरकार्यवाह रामदत्त ने इस अवसर पर कहा कि लोकमाता के जीवन का दूसरा गुण कुशल प्रशासक का था. उनके परिवार में दुर्घटनाओं की लंबी श्रृंखला हुई, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने प्रशासनिक कौशल में कहीं उदासीनता नहीं दिखाई. नासिक में एक निर्माण कार्य के दौरान आर्थिक अनियमितता की शिकायत उन तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को उसके पद से हटा दिया. इसी प्रकार पंढ़रपुर में एक अन्य निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने हाथियों को निर्माण कार्य के ऊपर चलवाया. लोकमाता के राज्य में निर्धन व्यक्ति को कोई भी धनवान व्यक्ति प्रताड़ित नहीं कर सकता था. वह कहतीं थी कि जनता और शासन के बीच मां और संतान का संबंध होता है. सह सरकार्यवाह ने कहा कि लोकमाता ने महेश्वर में स्वदेशी उद्योग लगवाए. उनके जीवन चरित्र का एक गुण उनकी आध्यात्मिकता है. हम सब उनके चित्र को देखें तो उनके हाथ में शिवलिंग है. उन्होंने देशभर में मंदिरों का निर्माण व जीर्णोद्धार करवाया. काशी, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गया समेत अनेक स्थानों पर उन्होंने मंदिर बनवाए. पंढ़रपुर यात्रियों के लिए वह भोजन व्यवस्था करवाती थीं. न्याय के लिए तो वह प्रसिद्ध हैं ही, वह हमेशा सनातन मूल्यों को जीती थीं.
राष्ट्र को एकात्मता के सूत्र में पिरोया लोकमाता अहिल्यादेवी ने : सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर
