Headlines

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र, बढ़ते अपराध, और बिगड़ते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस भर्ती की रखी मांग

रायपुर. राजधानी की बढ़ती जनसंख्या, अपराध और यातायात दबाव को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से रायपुर व रायपुर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में खाली पदों पर तत्काल भर्ती की मांग की है. साथ ही राजधानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की भी आवश्यकता जताई है. सांसद ने पत्र में लिखा कि राजधानी में जनसंख्या 16 लाख से पार कर चुकी है और चारों ओर शहरी विस्तार हो रहा है. अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ा है. वर्तमान में रायपुर जिले में पुलिस विभाग के कुल 3805 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं. आरक्षक के 2738 पदों में से केवल 2007 ही भरे हैं, जबकि 731 पद खाली हैं. जनसंख्या के अनुपात में वर्तमान बल अपर्याप्त है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है और जनता को असुविधा हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *