बालोद। गुरुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जंगली सुवर का शिकार कर बेचने के फिराक में लगे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की बालोद टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों के कब्जे से 20 किलो सुअर का मांस बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह दुर्ग जिले के पाउवारा गांव के नाबालिग समेत दो युवक नारागांव में जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मांस को काट कर बेचने के फिराक में थे। यह घटना बड़भूम सहायक परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नारागांव के जंगल कक्ष क्रमांक 46 की है। इसकी जानकारी वन महकमे को लग गई। बिना देरी के वन विभाग की टीम रवाना हुई और घेरा बंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। साथ ही दोनों के कब्जे से लगभग 20 किलों जंगली सुवर का कटा हुआ मांस और मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
जंगली सुअर को मारकर मांस बेचने तलाश रहे थे ग्राहक, घेराबंदी कर नाबालिग समेत दो आरोपी को किया गिरफ्तार
