गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा कर रहे गौरेला निवासी कन्हैया लाल राठौर की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत में पुरी, कोणार्क और भुवनेश्वर दर्शन करा रही है। कन्हैया लाल राठौर अपनी पत्नी के साथ योजना के तहत तीर्थ दर्शन करने निकले थे। लेकिन वह घर वापस नहीं लौट सके। जानकारी के मुताबिक, तीर्थ धामों के दर्शन की यात्रा से लौटने के दौरान गौरेला के लालपुर निवासी कन्हैया लाल की ट्रेन में ही तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें झारसुगुड़ा स्टेशन में उतारा गया। उनकी पत्नी भी रेलवे स्टेशन में उतरी, उनकी निगाहें डॉक्टरों को तलाशती रही। उन्होंने आसपास लोगों से मदद की भी गुहार लगाई। लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद भी इलाज नहीं मिल सका, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
तीर्थ दर्शन कर लौट रहे यात्री की ट्रेन में बिगड़ी तबियत, 2 घंटे तक नहीं मिला इलाज, रेलवे स्टेशन में तोड़ा दम
