जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटी और बस्तर की गौरवशाली खिलाड़ी कविता धुर्वे ने 13वीं सीनियर और मास्टर नेशनल पेंचाक सिलाट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर वर्ग के 70 किलोग्राम भार वर्ग में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र की किसी महिला खिलाड़ी द्वारा इस वर्ग में हासिल किया गया पहला राष्ट्रीय पदक है. यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 09 से 12 मई 2025 तक के. डी. सिंह स्टेडियम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई थी, जिसमें 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 28 राज्यों, 7 केंद्र शासित प्रदेशों, और असम राइफल्स, SSB, ITBP जैसी संस्थाओं की टीमों ने हिस्सा लिया.
बस्तर की कविता धुर्वे ने रचा इतिहास, पेंचाक सिलाट कॉम्पिटिशन में जीता राष्ट्रीय पदक
