रायपुर। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे और प्रदेश में संगठन (LJPR) को मजबूत करेंगे. धीरे-धीरे आने वाले दिनों में वे यहां भी लोक जन शक्ति पार्टी का विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के विचारधारा के लोग हैं. इन सभी राज्यों में पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने बिहार के चुनावी दंगल में भी उतरने के संकेत दिए हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र की राजनीति में अपने आप को बहुत लंबे समय तक नहीं देखता हूं. मेरी राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं. मेरी इच्छा है, कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए. इसी सोच के साथ मैं राजनीति में आया हूं. यह दिल्ली में रहकर संभव नहीं होगा.”
छत्तीसगढ़ में होगा लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- यहां पार्टी के विचारधारा के लोग, बिहार चुनाव में लौटने की जताई इच्छा
