इंदौर। ट्रांसपर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) का ‘ऑपरेशन हनीमून’ (Operation Honeymoon) सफल रहा। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले राजा हत्याकांड का पत्नी सोनम रघुवंशी (sonam raghuvanshi) मुख्य साजिशकर्ता निकली। प्रेमी राज कुशवाहा की बांहों में जीने के लिए पति को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने दिल दहला देने वाला प्लान तैयार किया। सोनम रघुवंशी ने यहां राजा की हत्या को हादसा और अपने आप को बचाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए। हालांकि वो कहते हैं- चोर की दाढ़ी में तिनका। वही तिनका सोनम के जुर्म में सुराख का काम किया और पूरे मामले का खुलासा हो गया। सोनम रघुवंशी इस एक चूक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) को सोनम रघुवंशी पर तब शक हुआ जब कपल ने हनीमून के दौरान कोई फोटो नहीं लिया और न ही सोशल मीडिया पर कुछ अपलोड किया। यहां तक कि त्या के बाद सोनम ने राजा के अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘सात जन्मों का साथ है.’ इससे सोनम पर संदेह और गहरा गया। मेघालय पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए 20 सदस्यों की कोर टीम और कुल 120 पुलिसकर्मियों को लगाया। पुलिस के मुताबिक राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. मात्र 10 दिन बाद हत्या की साजिश रची गई। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी पहुंचे, जहां से 22 मई को शिलांग गए। 23 मई को सोहरा इलाके में राजा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस को शक तब हुआ जब कपल ने हनीमून के दौरान कोई फोटो नहीं लिया और न ही सोशल मीडिया पर कुछ अपलोड किया। हत्या के बाद सोनम ने राजा के अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘सात जन्मों का साथ है.’ इससे सोनम पर संदेह और गहरा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद सोनम 23 मई को गुवाहाटी से ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची, जहां वह प्रेमी राज कुशवाह से मिली। राज ने उसे एक दिन किराए के कमरे में रुकवाया था। इसके बाद एक ड्राइवर ने सोनम को उत्तर प्रदेश छोड़ा। 25 मई से सोनम गाजीपुर में छिपी थी और लगातार राज समेत अन्य आरोपियों से संपर्क में थी। 3 और 4 जून को पुलिस को सोनम की संलिप्तता का पता चल गया था। इधर, पुलिस ने इंदौर में राज कुशवाह को उठा लिया और फिर सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।