लोरमी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान खुड़िया वनपरिक्षेत्र इलाके में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएफओ का घेराव कर दिया. बता दें कि खुड़िया वनपरिक्षेत्र इलाके में 30 एकड़ से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए थे. लेकिन कार्रवाई के दौरान भेदभाव का गंभीर आरोप लगाते हुए वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों की मांग थी कि यदि अतिक्रमण पर कार्रवाई होती है, तो बिना किसी भेदभाव के सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. या जो लंबे समय से कब्जा कर वन भूमि पर खेती कर रहे हैं, उन्हें जमीन से अलग नहीं किया जाए.
उप मुख्यमंत्री साव के जनदर्शन में हुआ हंगामा, वन भूमि से हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए डीएफओ का किया घेराव
