Headlines

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- ‘मुझे लगता है भारत-पाकिस्तान जंग में 5 लड़ाकू विमान मार गिराए थे’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने का दावा किया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते के माध्यम से इस तनाव को कम किया गया है. ट्रंप ने बताया कि दोनों देशों के बीच स्थिति गंभीर थी, जहां परमाणु हथियारों से लैस देश एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे और विमानों को निशाना बनाया जा रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः 5 विमानों को मार गिराया गया. राष्ट्रपति ने यह दावा किया कि उन्होंने व्यापार को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करके इस संघर्ष को समाप्त किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने कई युद्धों को टाला है, विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को. उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान व्यापार के माध्यम से किया गया, यह कहते हुए कि यदि वे हथियारों, विशेषकर परमाणु हथियारों का उपयोग करेंगे, तो हम उनके साथ व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे. इसके अलावा, ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया. सोमवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐसे संघर्ष को रोका, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था. ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वे युद्धों के दौरान समाधान निकालने में सफल रहे हैं, जैसे कि भारत-पाकिस्तान और रवांडा-कांगो के संघर्ष. ट्रंप ने कहा कि यदि स्थिति इसी तरह बढ़ती रहती, तो अगले एक हफ्ते में ही दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ सकता था. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि व्यापार के मुद्दे को सुलझाने के लिए उन्होंने भारत और पाकिस्तान से बातचीत की, जिससे स्थिति में सुधार हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *