बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में मारे गए दो महिला समेत 4 नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे और इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों की सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान 26 जुलाई की शाम को पुलिस बल और माओवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक रुक-रुक कर चलती रही। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद क्षेत्र की जब तलाशी ली गई, तब चार माओवादियों के शव बरामद हुए।
जवानों को मिली बड़ी सफलता, 17 लाख के इनामी दो महिला समेत 4 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
