बिलासपुर. बिलासपुर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पार्षद गायत्री के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने मंगलवार को पानी, बिजली और अफसरशाही के विरोध में निगम कार्यालय विकास भवन का घेराव किया था. आक्रोशित भीड़ ने महापौर कक्ष के सामने मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. मंगलवार को बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे तिफरा क्षेत्र के वार्ड-5 (भगत सिंह आज़ाद नगर और यादव नगर) के नागरिकों ने मंगलवार को निगम मुख्यालय विकास भवन का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. पार्षद की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मटका और तख्ती उठाकर “सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं” का नारा लगाया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम प्रशासन और महापौर तक अपनी समस्याएं पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
महिला पार्षद और पति पर FIR दर्ज : पानी-बिजली की समस्या को लेकर निगम कार्यालय का किया था घेराव
