Headlines

भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा – पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला भाजपा नेता

रायपुर. बिहार में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे पर अब पूर्व सीएम बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को बीजेपी का नेता बताया और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी तस्वीर होने की बात कही है. भूपेश बघेल ने कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए बीजेपी द्वारा षड्यंत्र रचने की आशंक भी जताई है.पूर्व सीएम बघेल ने कहा, गाली गलौच कोई भी करे वह गलत है. जिस मंच की बात कर रहे हैं वहां गठबंधन के कोई नेता नहीं थे, न राहुल गांधी न तेजस्वी यादव थे. खबरें आ रही है कि वो बीजेपी का नेता है, जिसने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है. उस व्यक्ति की तस्वीर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ट्विटर में देखी गई है. ये वैसे भी गोडसे के मानने वाले षड्यंत्रकारी हैं. संभवतः ये भी षड्यंत्र है. बघेल ने कहा, जिसे हम जानते भी नहीं उनकी बातों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने कह रहे. इन्हें शर्म आनी चाहिए. पीएम के पुराने भाषण देखिए, जर्सी गाय, पचास लाख की गर्लफ्रेंड कहां है. ऑपरेशन सिंदूर के समय एमपी के मंत्री विजय शाह ने टिप्पणी की थी, तब बीजेपी मौन थी, एक शब्द नहीं कहा. ये अमित शाह डीएनए की बात कर रहे, पहले नीतीश बाबू का डीएनए जांच की बात कर रहे थे, अमित शाह अब देखिए गलबहियां लगाकर घूम रहे. बीजेपी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है इसलिए ये सब बयानबाजी कर रहे हैं. कहीं ये पूरा मामला भी षड्यंत्र न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *