रायपुर. ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक के कारनामे सामने आने ये बाद प्रदेश समेत पूरे देश में नव्या मलिक से जुड़ी जानकारी और उसकी सोशल मीडिया अकाउंट को स्क्रॉल करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन लोगों को ड्रग्स क्वीन की फेसबुक और सोशल मीडिया आईडी नहीं मिल रही है. लेकिन आज हम आपको नव्या मलिक के सोशल मीडिया अकाउंट किस नाम से बना है इसका खुलासा कर रहे है, इस ड्रग्स क्वीन का असली नाम Naviya Malik है. Naviya Malik ने अपना Facebook Account (Naviya Malik Facebook Account) लॉक रखा है. यही कारण है कि आप यदि उसके अकाउंट तक भी पहुंच गए तो उसके द्वारा पोस्ट की गई फोटोज नहीं देख पाएंगे.
ये है नव्या मलिक की Facebook ID… असली नाम कुछ और है!
