ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ग्वालियर के मुखर्जी भवन बीजेपी कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। सांसद भारत सिंह कुशवाह और ग्वालियर चंबल अंचल के बीजेपी संगठन प्रभारी विजय दुबे ने इसका शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्र जीवन से लेकर उनके राजनीतिक संघर्ष से शिखर तक पहुंचने के छायाचित्र लगाये गए है। इसका उद्देश्य बीजेपी कार्यालय में आने वाले कार्यकर्ताओं को संघर्ष से शिखर तक पहुंचने का संदेश देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन मूल्यों को दर्शाने के लिए इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई दुर्लभ छायाचित्र भी हैं। जिनमें प्रधानमंत्री संघ से जुड़े कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैराग्य जीवन को भी अपना कर अपने जीवन को वैराग्य से राजनीति की ओर अग्रसर करके खुद को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने में निरंतर मेहनत और संगठन को गढ़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 2014 से नरेंद्र मोदी लगातार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देश का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने अपनी वैश्विक नेता की छवि को गढ़ने में सफलता हासिल की हैं।