इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर से गिरफ्तार गोल्डी उर्फ फैजान के मोबाइल ने कई बड़े राज खोले है। बाहर की लड़कियों को बुलाकर फैजान सेक्स रैकेट संचालित करता है। फैजान के मोबाइल में मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह खुलासा हुआ है। फैजान के मोबाइल में कई बड़े वीआईपी (vip) के नंबर भी पुलिस को मिले है। पुलिस फैजान के सेक्स रैकेट के तार कहां तक फैले हैं जांच करने में जुटी है। जल्द पुलिस फैजान के मामले में एफआईआर में और धारा बढ़ाएगी।
मोबाइल ने खोले कई राजः बाहर की लड़कियों को बुलाकर चलाता था सेक्स रैकेट,
