Headlines

Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत

अहमदाबाद. गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वासद में निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद मलबे में दबने से अब तक 3 मजदूरों की मौत हो गई है. मलबे में और मजदूर दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार श्रमिक कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे. 3 श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई है. परियोजना का क्रियान्वयन कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक से बना अस्थायी ढांचा गिर गया. यह घटना वडोदरा के निकट माही नदी के पास हुई है. क्रेन और अन्य मशीनों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हादसे में 3 शख्स की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *