रायपुर। सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं। इस मुद्दे पर भाजपा ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ फरार आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन पर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में महापौर ढेबर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राजपूत के साथ गोलीकांड के फरार आरोपी हीरा छूरा की एक तस्वीर पोस्ट साझा की है और तंज कसते हुए पूछा है कि, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”बता दें कि महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा द्वारा जारी की तस्वीर को सही बताते हुए कहा कि गणेश पूजा के कार्यक्रम के दौरान यह तस्वीर ली गई थी। उन्होंने कहा कि वह वार्ड का आदमी है और सभी जनप्रतिनिधि अपने वार्ड के सुख-दुख में साथ होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें विशेष समुदाय से होने के कारण चुनाव के समय धर्म के आधार पर निशाना बनाया जाता है। उनके विरोधियों को इसका जवाब जनता देगी।
गोलीकांड पर गरमाई सियासत: अब महापौर एजाज ढेबर ने BJP नेता के साथ आरोपी की तस्वीर साझा कर उठाए सवाल, पूछा- “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”