बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को लात (दुलत्ती मार- पीछे पैर उठाकर मारना) मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।चुनाव आते ही नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिलता है। कई बार नेता जमीन पर उतरते ही बेहद विनम्र हो जाते हैं कई बार उनके विवादित वीडियो भी सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी चौंकाने वाला है, वायरल वीडियो में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक कार्यकर्ता का लात मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।
फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात
