लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने योगी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है। इनसे ज्यादा नकारात्मक लोग दुनिया में नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं। सपा प्रमुख ने ये भी दावा किया कि जल्द ही उनकी कुर्सी जाने वाली है। महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार लाठी चला रही है लेकिन, लाठी चलाने वालों याद रख लो, जैसी सेवा आप कर रहे हो वैसी सेवा आप को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपीपीएससी वालों पर लाठी चलाई जा रही है। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के टोपी और रुमाल पहनने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अपनी वेषभूषा बदलकर वोट मांग रहे है। सुना है वो बदल गए हैं, रामायण जिन्होने देखी होगी वो जानते हैं हमारी सीता मैया का अपहरण भी भेष बदलकर हुआ था तो ऐसे लोगो से होशियार रहना है।
दिल्ली वाले मौका देख रहे हैं’, अखिलेश यादव ने फिर किया CM योगी की कुर्सी जाने का दावा
