मोहला-मानपुर। जिले के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर निवासी 36 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बंधक मजदूरों ने चोरी-छिपे अपना वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। तब जाकर छत्तीसगढ़ के इन मजदूरों की महाराष्ट्र में दुर्दशा की जानकारी मिली। वीडियो के जरिए इन मजदूरों ने रोते-बिलखते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद की मार्मिक गुहार लगाई है। बता दें कि मजदूरों के हालात को जानने के बाद विचारपुर के दर्जनों ग्रामीण और बंधक मजदूरों के परिजनों ने मोहला के संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मजदूरों को जल्द छुड़वाकर गांव वापस लाने की फरियाद की है। ग्रामीणों के अनुसार, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला मुख्यालय निवासी ठेकेदार उद्धव तिडके ने मिर्ची तोड़ने का काम करवाने का वादा कर इन मजदूरों को अपने वाहनों से महाराष्ट्र के धाराशिव जिला अंतर्गत गुलहल्ली गांव ले गया। लेकिन वहां इन मजदूरों से जबरदस्ती गन्ना कटाई का काम करवाया जा रहा है।