दिनदहाड़े चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला से लूट,

रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर एक बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त महिला दुकान पर अकेली थी और कोई अन्य ग्राहक वहां मौजूद नहीं था। लूट की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश को महिला पर हमला कर मंगलसूत्र छीनते हुए देखा जा सकता है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि बदमाश के हमले में घायल बुजुर्ग महिला का नाम रजनी नंदे (उम्र 62 वर्ष) है। पीड़िता के बेटे भरत नंदे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि ”हमारी फैंसी स्टोर और रेडीमेट कपड़े की दुकान है। हमारी माता जी आज दुकान में अकेले बैठी हुई थीं। इसी बीच अज्ञात बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर पहुँचे। हमारी माँ ग्राहक समझकर एक बदमाश को ऊपर कपड़ा दिखाने ले गईं। इस दौरान दूसरे बदमाश ने दुकान के शटर को गिरा दिया और आरोपी खंजर नुमा धारदार हथियार निकालकर मेरी माँ पर हमला कर दिया। इतने ही देर में गर्दन से मंगलसूत्र लूटा और फरार हो गए।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *